8 फरवरी। झारखंड के बेरमों स्थित सीएचसी गोमिया परिसर में 12 सूत्री माँगों को लेकर सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना दिया। विदित हो, कि ‘झारखंड राज्य स्वास्थ्य सहायिका संघ’ की ओर से 23 जनवरी से जगह-जगह हड़ताल जारी है। इसी क्रम में सीएचसी गोमिया की सहायिकाओं ने भी एक दिवसीय धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए सहायिकाओं ने कहा, कि सहायिकायें गाँव के हर घर तक राज्य व केंद्र सरकार की स्वास्थ्य लाभ की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का काम करती हैं। इसके बावजूद सरकार सहायिकाओं को स्वास्थ्यकर्मी का दर्जा नहीं दे रही है। ना ही सहायिकाओं की सेवा स्थायी कर रही है। सहायिकाओं ने कहा कि सरकार हमारी माँगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करे, नहीं तो हड़ताल अनवरत चलती रहेगी।
प्रमुख माँगें
1) सहायिकाओं को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर मानदेय लागू किया जाए।
2) सहायिकाओं को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए।
3) योग्यताधारी सहायिकाओं को एएनएम का प्रशिक्षण देकर नियुक्ति में 50% आरक्षण प्रदान किया जाए।
4) सभी सहायिकाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए।
5) सहायिकाओं को अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की तरह नियमित किया जाए।