गोरखपुर के 28 मजदूर ताजिकिस्तान में बंधक, वीडियो जारी कर लगाई मदद की गुहार

0

15 फरवरी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से ताजिकिस्तान गए 28 प्रवासी मजदूरों को बंधक बना लिया गया है। इनका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें अगवा मजदूर नेता अपनी समस्याएं बता रहे हैं, और भारत सरकार से वतन वापसी की माँग कर रहे हैं। साथ ही मजदूरों ने एक पत्र भी जारी किया, जिसमें बताया गया है कि ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे से करीब 100 किलोमीटर दूर टीजीईएम कंपनी ने इन मजदूरों को बर्फीले पहाड़ों में बनाए जा रहे डैम पर सुरंग खोदने के लिए बुलाया था।

बंधक प्रवासी मजदूरों ने पत्र लिखकर भारत के विदेश मंत्रालय से अपील की है कि उनको ताजिकिस्तान से जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए। ऐसा पहली बार नहीं जब मजदूरों ने अपने आप को बंधक बनाए जाने का वीडियो व्हाट्सऐप के जरिये भारत भेजा हो। मजदूरों द्वारा जारी वीडियो में बताया गया है कि ताजिकिस्तान में उन्हें बंधक बनाए जाने का ऐसे ही लगभग 10 वीडियो वे जारी कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

(‘वर्कर्स यूनिटी’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment