17 फरवरी। ‘हरियाणा रोडवेज कर्मचारी साझा मोर्चा’ के आह्वान पर रोडवेज के कर्मचारियों ने निजी बसों को परमिट देने, कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में कटौती करने व पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न माँगों को लेकर दादरी बस स्टैंड की कार्यशाला परिसर में इकट्ठे हुए और रोष प्रदर्शन करते हुए बस स्टैंड पर धरना शुरू किया। कर्मचारियों ने चेतावनी दिया कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गयीं, तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। इस बार उनका आंदोलन आर-पार का होगा, और जरूरत पड़ने पर फिर से रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा।
इस प्रदर्शन के दौरान रोडवेज के कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने मीडिया के हवाले से बताया, कि अधिकारियों से बार-बार आग्रह करने के बाद भी उनकी माँगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। कर्मचारी नेता बलबीर जाखड़ ने मीडिया के जरिये बताया कि किसी भी सूरत में कर्मचारियों के अर्जित अवकाश में कटौती नहीं होने देंगे। इसके अलावा निजी बसों को रोडवेज बेड़े में शामिल नहीं करने, पुरानी पेंशन बहाल करने सहित 19 सूत्री माँगों को लेकर रोडवेज के कर्मचारी एकजुट हैं।