जूम ने तेरह सौ कर्मचारियों को निकालने के बाद अब चेयरमैन को भी निकाला

0

9 मार्च। गूगल के बाद अब वीडियो कॉन्फरेंसिंग की दिग्गज कंपनी जूम में भी छंटनी का दौर जारी है। पिछले महीने 1300 कर्मचारियों को काम से निकालने के बाद अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक युआन ने चेयरमैन ग्रेग टॉम्ब को भी कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। विदित हो कि लॉकडाउन के समय शिक्षा से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए एकमात्र सहारा यही कंपनी बनी। लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, जूम ने एक नियामक सूचना में अपने चेयरमैन ग्रेग टॉम्ब को ‘बिना किसी कारण’ बर्खास्त करने की घोषणा कर दी है। उनके कार्यकाल को अभी एक साल पूरा होने में बाकी था। टॉम्ब जून 2022 में चेयरमैन बने थे।

गौरतलब है कि महामारी के दौरान जूम का उपयोग काफी बढ़ गया, क्योंकि लाखों लोग घर पर ही रहे। युआन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनियमितता और ग्राहकों के इस पर असर के चलते हमें कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं, ताकि हम आर्थिक माहौल का सामना कर सकें, अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस दे सकें, और जूम के लांग-टर्म विजन को प्राप्त कर सकें। युआन ने आगे बताया कि हमने अपने कुल वर्कफोर्स के 15 फीसदी कर्मचारियों यानी 1300 लोगों को नौकरी से निकालने का कठिन फैसला लिया है। अमेरिका बेस्ड प्रभावित कर्मचारियों को 16 हफ्तों की सैलरी, हेल्थकेयर कवरेज, कंपनी में परफॉर्मेंस के आधार पर साल 2023 का कॉरपोरेट बोनस और स्टॉक यूनिट्स दिए जाएंगे।

Leave a Comment