हरियाणा में मिड-डे मील कर्मियों ने किया प्रदर्शन

0

21 मार्च। हरियाणा में मिड-डे मील कार्यकर्ता अपनी माँगों को लेकर सड़कों पर उतर आयीं हैं। ‘मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन’ के आह्वान पर स्कूलों में काम करने वाली मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने सुरेन्द्र मेमोरियल पार्क से उपायुक्त कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन किया। यूनियन नेताओं ने मीडिया के हवाले से बताया, कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी जाती हैं, तो वह आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली मजदूर किसान संघर्ष रैली में सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री के नाम नोटिस देने को मजबूर होंगी। यूनियन नेताओं ने आगे बताया, कि मिड-डे मील कर्मियाें काे महंगाई होने के बावजूद केवल सात हजार रुपये मानदेय मिल रहा है। यह वेतन भी उन्हें चार माह तक नहीं मिल पाता है। इसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रमुख माँगें –

1) मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को 4 माह का बकाया मानदेय तत्काल प्रदान किया जाए।
2) मिड-डे मील कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये लागू किया जाए।
3) मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाए।
4) पीएफ, ईएसआई, बोनस इत्यादि लागू किया जाए।
5) कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष निर्धारित की जाए, सेवानिवृत्ति लाभ भी प्रदान किया जाए।
6) 12 महीने का मानदेय लागू किया जाए।

Leave a Comment