23 मार्च। सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ावा देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ईसाइयों के खिलाफ अपमानजनक बयान दिये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कथित तौर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए भाषण में दिए जा रहे भड़काऊ बयान सुने जा रहे हैं। उत्तरी गुजरात के इरना रोड काडी में स्थित ईसाई संस्थानों को निशाना बनाकर भड़काऊ बयान दिए गए हैं। यहाँ आसपास रहने वाले पादरियों और संध्या विश्राम और माधुर्य भवन की ननों ने स्थानीय पुलिस से संभावित हिंसा से सुरक्षा की माँग की है।
पोप के खिलाफ भाषण और अपमानजनक बयानों में ननों के खिलाफ यौन धमकियां दी गई हैं। वीडियो में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा अपमानजनक है, और ईसाई ननों और पवित्र पोप जो कि ईसाई कैथोलिक चर्च के प्रमुख हैं, को बदनाम करने की कोशिश करती है। ईसाइयों ने इसपर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह की अभद्र भाषा कानून का उल्लंघन करती है, और संविधान की भावना के खिलाफ है। शिकायतकर्ताओं ने भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए, 153-बी, 153-सी, 295 और 505 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की माँग की है।
(‘सबरंग इंडिया’ से साभार)