23 मार्च। उत्तराखंड में विभिन्न लंबित माँगों को लेकर रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने हितों की अनदेखी करने पर राज्य परिवहन निगम प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नारेबाजी भी की। कर्मचारियों ने क्षेत्रीय सहायक महाप्रबंधक को माँगपत्र भी सौंपा। माँगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आर-पार के संघर्ष का ऐलान किया। ‘रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद’ शाखा अध्यक्ष जगदीश कुमार ने मीडिया के हवाले से बताया कि पिछले काफी समय से रोडवेजकर्मी अपनी समस्याओं को लेकर संघर्षरत हैं। हर बार निगम प्रबंधन जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन देता है, लेकिन आज तक माँगों पर कार्रवाई नहीं हुई। लगातार उपेक्षा के चलते मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
प्रमुख माँगें –
1) ऋषिकेश डिपो में रोडवेज कर्मियों की कमी को दूर किया जाए।
2) रोडवेज कर्मियों ने ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 किया जाए।
3) मैदानी और पर्वतीय रूट पर पूर्व की तरह किलोमीटर निर्धारित किया जाए।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.