कोरबा में 11सूत्री माँगों को लेकर विस्थापितों का प्रदर्शन

0

27 मार्च। छत्तीसगढ़ के कोरबा में 11सूत्री माँगों को लेकर ‘उर्जाधानी भू-विस्थापित कल्याण समिति’ ने एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ संगठन ने गेवरा खदान में उत्पादन के साथ ही परिवहन को ठप कर दिया। आंदोलनकारी खदान के भीतर घुस गए, और उत्पादन में लगी मशीनों को बंद करा दिया। भू-विस्थापितों के इस आंदोलन से प्रबंधन को बड़ा नुकसान होने की बात कही जा रही है। संगठन ने एसईसीएल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खदान में उत्पादन और परिवहन को ठप कर दिया है। संगठन ने पहले ही इस आंदोलन की चेतावनी दी थी, जिसके बाद प्रदर्शन किया जा रहा है।

संगठन चाहता है कि भू-विस्थापितों को रोजगार मिले, रेल कॉरिडोर से प्रभावित लोगों की मुआवजा संबंधी समस्याओं का जल्द निराकरण हो। श्रमिक पंजीयन, भू-अर्जन का मुआवजा देने के साथ ही अन्य माँगों को जल्द से जल्द पूरा करें। सैकड़ों की संख्या में भू विस्थापित खदान के भीतर पहुँच गए, और उत्खनन में लगी मशीनों को बंद करा दिया। उत्पादन ठप होने से प्रबंधन को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। विस्थापित सुबह से ही गेवरा खदान के मुख्य द्वार और खदान के अंदर काम बंद कर रहे हैं, काफी आक्रोश ग्रामीणों में देखा जा रहा है। आंदोलनकारियों ने मीडिया के हवाले से कहा, कि जब तक हमारी माँगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक खदान पर ही आंदोलन जारी रखेंगे।

(‘मेहनतकश’ से साभार)


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment