एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में आजमगढ़ में किसानों का धरना जारी

0

29 मार्च। आजमगढ़ के खिरिया बाग में 167वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा। धरनारत किसानों, मजदूरों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को पत्र भेजकर कहा है, कि उनके पक्ष में जनप्रतिनिधि भी कह रहे हैं, तो शासन द्वारा लिखित रूप से परियोजना रद्द कर दी जाए। जिलाधिकारी आजमगढ़ से कहा, कि आप खुद योजना स्थगित करने के बारे में कह चुके हैं। वहीं सांसद, विधायक भी कह रहे, कि विस्तारीकरण के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है। आपके कहे अनुसार उनकी माँग पर परियोजना रद्द हो सकती है, तो ऐसे में आप इन परिस्थितियों से शासन को अवगत कराकर हमारी बात पहुँचाएं, कि शासनादेश जारी कर हवाई पट्टी विस्तारीकरण की परियोजना को रद्द किया जाए। हम किसान, मजदूर विगत पाँच महीनों से अनवरत धरने पर बैठे हैं।

पत्र में आगे कहा गया है, कि बीते 2 फरवरी को खिरिया बाग में धरने पर बैठे हम किसानों मजदूरों से वार्ता के दौरान हवाई पट्टी विस्तारीकरण परियोजना रद्द करने के सवाल पर आपने कहा था, कि आप विधायक या सांसद नहीं हैं, जिनके कहने पर परियोजना रद्द की जा सके। हमारी माँग के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में बीते 23 फरवरी को कहा कि केवल किसानों को परेशान किया जा रहा है, नोटिस, नोटिफिकेशन, बजट कुछ नहीं है। वहीं सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने भी कहा है, कि मुख्यमंत्री ने कहा है, परियोजना रोक दी जाए। किसानों के विरोध को देखते हुए एयरपोर्ट नहीं बनाया जाएगा।

(‘जनज्वार’ से साभार)

Leave a Comment