जंतर-मंतर पर मनरेगा मजदूरों का 100 दिवसीय धरना जारी

0

29 मार्च। ‘मनरेगा संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले दिल्ली के जंतर-मंतर पर मनरेगा मजदूरों का 100 दिवसीय धरना जारी है। राजस्थान से आए मजदूरों ने कठपुतली नाटक के माध्यम से मनरेगा में लागू नए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर का विरोध किया। भारत में ‘मजदूर किसान शक्ति संगठन’ और ‘नेशनल कैंपेन फॉर पीपुल्स राइट टु इंफॉर्मेशन’ के संस्थापक सदस्य निखिल डे ने कठपुतली शो को लेकर अपने ट्विटर पेज पर नरेगा संघर्ष मोर्चा के पेज को साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि यह कोई कठपुतली शो नहीं है, बल्कि यह वास्तविकता है। गौरतलब है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में मनरेगा में बेहद कम बजट आवंटन करने, काम मिलने और हाजिरी के लिए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर नामक नया ऐप सिस्टम लागू किया गया है।

प्रमुख माँगें –

1) नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर को तत्काल हटाया जाए।
2) मनरेगा भुगतानों को आधार आधारित भुगतान प्रणाली से हटाया जाए।
3) मनरेगा मजदूरों का संपूर्ण भुगतान निश्चित समय पर किया जाए।
4) मनरेगा मजदूरी को 600 रुपये प्रतिदिन किया जाए।

Leave a Comment