राजस्थान के कुंदनपुरा में ग्रामवासियों का धरना तीसरे दिन भी जारी

0

19 अप्रैल। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा सड़क के लिए जमीन अवाप्ति की आड़ में कुंदनपुरा गाँव के सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, पार्षद कार्यालय तथा ग्रामवासियों द्वारा पक्के मकान बनाकर लगभग 70 वर्ष से रह रहे 90 प्रतिशत भवनों को अतिक्रमण बताकर भू माफियाओं के सहयोग से ओने पौने दामों में खरीदकर हाउसिंग बोर्ड द्वारा मोटा मुनाफा कमाने की घटनाओं से नाराज होकर बुधवार को तीसरे दिन भी कुंदनपुरा ग्रामवासियों ने धरना दिया। ‘कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदैनिया ने संयुक्त बयान जारी कर बताया, कि राजस्थान आवासन मंडल के कुछ अधिकारी भू-माफियाओं से मिलीभगत कर गरीबों की बेशकीमती भूमि हड़पना चाहते हैं।

तीसरे दिन कुंदनपुरा गाँव की महिलाओं ने अलग-अलग टोली बनाकर कुंदनपुरा गाँव तथा आसपास के क्षेत्रों में घर घर जाकर अन्याय के खिलाफ चल रहे इस आंदोलन में मदद करने की अपील की। ‘कुंदनपुरा बचाओ संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष प्रभु दयाल उदेनिया ने मीडिया के हवाले से बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुकदमा दर्ज कर और जाँच कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की गई है। यदि इस पर शीघ्र अमल नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Leave a Comment