अवैध निष्कासन के विरोध में खटीमा फाइबर्स लिमिटेड के मजदूरों का प्रदर्शन

0

20 अप्रैल। उत्तराखंड स्थित खटीमा फाइबर्स लिमिटेड ने पुनः 200 मजदूरों को बगैर नोटिस दिये निकाल दिया। जिससे क्षुब्ध होकर मजदूरों ने श्रम भवन पर प्रदर्शन किया। विदित हो कि पिछले सप्ताह खटीमा फाइबर्स प्रबंधन ने बगैर किसी पूर्व सूचना के तकरीबन 200 मजदूरों को निकाल दिया था। इससे आक्रोशित मजदूरों ने हसील स्थित एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी पीड़ा बताई थी, और कार्यबहाली की माँग की थी। मजदूरों का आंदोलन तब से अनवरत जारी है।

मजदूरों ने मीडिया के हवाले से बताया कि नियमानुसार किसी भी कर्मचारी को अगर कंपनी से निकाला जाता है, तो उसे तीन महीने पूर्व नोटिस दिया जाता है, लेकिन कंपनी द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। खटीमा फाइबर्स के मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर अधिक काम करवाने के बावजूद कम मजदूरी देने का आरोप भी लगाया है। मजदूरों ने आगे बताया कि 12 घंटे काम करने के बावजूद न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है। पीएफ भी 24 फीसद मजदूरों से काटा जाता है। काम के दौरान घायल होने पर फैक्ट्री प्रबंधन उपचार तक नहीं कराता, मृत्यु पर भी मुआवजा नहीं दिया जाता है।

Leave a Comment