केरल के दो मंदिरों ने इफ्तार पार्टी आयोजित कर सौहार्द की मिसाल पेश की

0

21 अप्रैल। केरल के मलप्पुरम जिले के दो मंदिरों ने मुस्लिम समुदाय के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। मलप्पुरम जिले में स्थित वनियानूर चथंगडू महाविष्णु मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने शामिल होकर गंगा-जमुनी तहजीब को और मजबूत किया है। कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस पार्टी में शिरकत की। इस मंदिर की एक खास बात यह है कि मंदिर के लिए जमीन वानियानूर के रहने वाले हसन हाजी ने दान में दी थी। मंदिर की भूमि 1.3 एकड़ में फैली हुई है, और सभी धर्मों के लोग वहाँ आयोजित होने वाले त्योहारों में भाग लेते हैं।

इफ्तार पार्टी से कुछ दिन पहले मंदिर समिति ने ‘महासुदर्शन होमम’ का आयोजन किया, जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। हालाँकि यह दोपहर में आयोजित किया गया था, उपवास करने वाले मुसलमान उत्सव में भाग नहीं ले सकते थे, इसलिए मंदिर समिति ने मंदिर परिसर के अंदर इफ्तार पार्टी आयोजित करने का फैसला किया। इस इफ्तार पार्टी में सभी को एक-दूसरे को बधाई देते हुए चिंताओं और सम्मानों को साझा करते हुए देखा जा सकता है। इसी तरह का एक अन्य उदाहरण मलप्पुरम जिले के ही लक्ष्मी नरसिम्हा मूर्ति विष्णु मंदिर में भी देखने को मिला। सदियों पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार मुसलमानों की मदद से किया गया था।

(maktoobmedia.com से साभार)

अनुवाद : अंकित कुमार निगम


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment