हरियाणा के मानेसर में मजदूरों ने किया अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आंदोलन का ऐलान

0

26 अप्रैल। ट्रेड यूनियन कौंसिल के मजदूरों ने ताऊ देवीलाल पार्क मानेसर में एक बैठक की और तय हुआ कि आगामी 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में पूरे इलाके के मजदूर पूरे दमखम और एकता के साथ हक की आवाज बुलंद करेंगे। इस बैठक में विभिन्न यूनियनों-संगठनों ने गुड़गांव-मानेसर-धारूहेरा औद्योगिक एरिया में बढ़ती जा रही श्रमिक अशांति पर गहरी चिन्ता व्यक्त की, जिसमें प्रमुख रूप से बेलसोनिका यूनियन, नपीनो आटो यूनियन, मुंजाल शोवा यूनियन, स्नोह इंडिया यूनियन आदि के विवाद शामिल हैं।

मजदूर नेताओं ने मीडिया के हवाले से बताया कि जिस तरह से मजदूरों को निकाला जा रहा है, समझौतों का पालन नहीं किया जा रहा है, सामूहिक ज्ञापन पर समझौता नहीं किया जा रहा है, श्रम कानूनों की अनदेखी हो रही है, उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी यूनियनों-संगठनों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि ऐसे हालात में सभी मजदूरों को एकत्र करके बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता होंडा यूनियन के महासचिव रमेश स्मोटा तथा संचालन अनिल पवार ने किया। मीटिंग में ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें आईएनटीयूसी, मारुति संघ, एआईटीयूसी, एचएमएस, सीआईटीयू, एमएसके, स्वतंत्र यूनियन शामिल थे।

(‘मेहनतकश’ से साभार)

Leave a Comment