महाराष्ट्र में आंधी-तूफान से फसल तहस-नहस

0

29 अप्रैल। बेमौसमी बारिश से महाराष्ट्र के नांदेड़ सहित आठ जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस बेमौसमी बारिश से जहाँ एक तरफ फसलों को काफी नुकसान पहुँचा है, वहीं दूसरी तरफ बारिश और आंधी-तूफान से 10 लोगों की मौत हुई है। राजस्व विभाग की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नांदेड़ जिले में ही कम से कम 10,008 किसान और 5,487.7 हेक्टेयर कृषिभूमि प्रभावित हुई है। अधिकारियों के मुताबिक राजस्व महकमे ने 25 अप्रैल से मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश और आंधी से हुए नुकसान से संबंधित प्रारंभिक रिपोर्ट कल जारी की थी। इन रिपोर्ट में बताया गया है कि खराब मौसम और बारिश से प्रभावित 153 गाँवों में से जालना के 101, हिंगोली के 38 और उस्मानाबाद के 14 गाँव शामिल हैं।

वहीं मौसम विभाग ने इस कहर को देखते हुए नांदेड़ जिले में चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नांदेड़ जिले में लगातर तीन दिनों से तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से मकान और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। हल्दी, केला, आम सहित कई फसलों और बागों को भारी नुकसान देखा जा रहा है। किसानों ने शासन से नुकसान का पंचनामा कर तुरंत सहायता राशि जारी करने की माँग की है। वहीं इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया के हवाले से बताया है कि इस आँकड़े के आधार पर निरीक्षण किया जाएगा, और नियमों के अनुसार मुआवजे का आकलन करने के लिए एक अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

Leave a Comment