नियमितीकरण समेत विभिन्न माँगों को लेकर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

0

15 मई। राजस्थान में लंबे समय से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने स्थायीकरण समेत विभिन्न माँगों को लेकर आंदोलनरत हैं। बीते रविवार को पाली के बांगड़ स्टेडियम में दस जिलों की लगभग सात हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर राज्य की गहलोत सरकार के खिलाफ रोष जताया। ऐसे में इस चुनावी साल के बीच ये सभी महिला कार्यकर्ता अब अपनी माँगों को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार को ये चेतावनी दी है कि अगर समय रहते उनकी माँगों पर विचार नहीं किया जाता, तो आने वाले चुनावी समय में वे सरकार को आईना दिखा देंगी। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मीडिया के हवाले से बताया कि गहलोत सरकार को सत्ता में आये लगभग साढ़े चार साल हो गए। सरकार ने अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों का नियमितीकरण किया, लेकिन आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की किसी ने कोई सुध नहीं ली।

प्रमुख माँगें

1) सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थायी सरकारी सेवा में नियुक्त किया जाए।
2) रिटायरमेंट के बाद इन्हें सम्मानजनक ग्रेच्युटी राशि दी जाए। साथ ही हर महीने पेंशन की सुविधा भी प्रदान की जाए।
3) शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कैलेण्डर की छुट्टियों की तरह आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कैलेण्डर जारी हो। उन्हें मेडिकल, भत्ते और प्रमोशन दिया जाए।
4) इसके अलावा सरकार जब तक इन्हें स्थायी नहीं करती, उन्हें प्रति महीना उचित वेतनमान दिया जाए।

Leave a Comment