17 मई। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सामने उचित मुआवजे, रोजगार और विभिन्न माँगों को लेकर किसान बीते कई दिनों से आंदोलनरत हैं। बीते सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में एक बड़ी किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं समेत 39 गाँवों के लोगों ने भाग लिया। इस महापंचायत के बाद किसानों ने जुलूस भी निकाला। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता हन्नान मौला ने महापंचायत को संबोधित कर सरकार और प्राधिकरण की किसान विरोधी नीतियों को रेखांकित करते हुए किसानों को विश्वास दिलाया कि किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा, आंदोलनरत किसानों के साथ हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी कि यदि किसानों की माँगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज होगा।
प्रमुख माँगें
1) वंचित किसानों को तुरंत 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट दिया जाए।
2) भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर आबादी के प्लॉट दिए जाएं।
3) किसानों और उनके परिजनों के लिए निःशुल्क शिक्षा व चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाए।
4) रोजगार नीति लागू कर स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार दिये जाएं।
5) आबादी के मामलों का निस्तारण करते हुए बैकलीज कराई जाए।