उत्तर प्रदेश में सवर्णों ने दलितों को धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने से रोका

0

17 मई। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धार्मिक अनुष्ठान में दलितों का शामिल होना सवर्णों को नागवार गुजरा। मामला आगरा के फतेहपुर सीकरी का है जहाँ सवर्णों ने दलित समाज के लोगों को चंदा देने के बाद भी हवन करने से रोक दिया। यह हवन सनातन संस्कृति धाम पर बीते कई दिनों से किया जा रहा था। जिसके लिए दलितों से पहले तो चंदा लिया गया, लेकिन जब दलित समाज के लोग यज्ञ में पहुँचे और आहुति देने के लिए वेदी पर बैठे तो सवर्णों के अंदर जातिवाद जाग उठा। इन लोगों ने दलितों को आहुति देने से रोक दिया। यहीं नहीं यज्ञ में दलितों के आने पर सवर्णों को इतना गुस्सा आया कि सभी यज्ञ छोड़ बीच में ही उठ गए, और कहने लगे कि इन दलितों को यज्ञ में शामिल होने से रोक दिया जाए वरना सवर्णों में से कोई भी इस यज्ञ में शामिल नहीं होगा।

जातिवादियों की इस हरकत का दलित समाज के लोगों ने भी मुँहतोड़ जवाब दिया। दलित समाज के महेंद्र सिंह, साहब सिंह, चंद्रपाल सिंह, राम सिंह और शरद कुमार समेत कई लोगों ने सवर्णों को जवाब देते हुए यज्ञ की वेदी पर ही धरना शुरू कर दिया। जिसके बाद सवर्ण दलितों के हवन करने का और ज्यादा विरोध करने लगे, लेकिन दलित समाज के लोग टस से मस नहीं हुए। हालांकि इस बहस को दौरान दलित समाज और सवर्ण समाज के बीच कुछ देर हंगामा भी हुआ। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और मामले को शांत करवाया। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में दलित समाज के लोगों ने हवन संपन्न किया।

Leave a Comment