20 मई। विगत कई दिनों से ‘मन्दाकिनी नदी सफाई अभियान’ द्वारा नदी की साफ-सफाई के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बुंदेली सेना ने पाँच दिनों में चित्रकूट स्थित पन्नालाल घाट को गंदगी से मुक्त कर दिया है, लेकिन गिर रहे नालों को बिना रोके स्वच्छता संभव नहीं है। बुंदेली सेना ने यह भी ऐलान किया है कि दिव्यांग रैम्प के पास सीधे नदी में गिर रहा नाला न रोका गया, तो रामघाट के संतों व व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने मीडिया के हवाले से बताया, कि रामघाट में नाले की समस्या विकट है। गुप्त नाला दिव्यांग रैम्प के पास नदी में गिरता है। नाले से रोज बड़े पैमाने पर गंदगी और कचरा सीधे नदी में गिर रहा है।
सिंचाई विभाग, नगरपालिका और जल निगम इस नाले को लेकर एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहते हैं, लेकिन अब नाले को लेकर मनमानी नहीं चलेगी। विदित हो कि बुंदेली सेना पिछले पाँच दिनों से सफाई अभियान में लगी है। नयागाँव रपटा से हनुमानजी मंदिर तक नदी को स्वच्छ करने का सेना ने बीड़ा उठाया है। साथ ही नदी प्रदूषण करने वाले कारकों को चिन्हित कर इन पर ठोस और प्रभावी रणनीति बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बुंदेली सेना ने बताया, कि 10 दिन में विभाग न चेते और नाले की गंदगी न रोकी, तो आंदोलन की हुंकार भरी जाएगी। नाला रामघाट में गंदगी की एक अहम वजह है, और नाले को लेकर सभी उदासीन हैं।