27 मई। उ प्र के अंबेडकर नगर जिले के फतेह जहूरपुर में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) की अगुवाई में किसानों का धरना अनवरत जारी है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा ने मीडिया के हवाले से बताया, कि एनएच-233 के निर्माण से प्रभावित होनेवाले किसान उचित मुआवजे को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। जब तक किसानों को आवासीय दर से मुआवजा नहीं मिल जाता है, तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होंने आगे बताया, कि प्रभावित किसान लंबे समय से मकान बनाकर रह रहे हैं। उन्हें आवासीय रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा जो किसान कृषियोग्य भूमि पर मकान बनाकर रह रहे हैं, उन्हें भी आवासीय दर पर मुआवजा दिया जाए। समुचित मुआवजा न दिए जाने से किसानों के सामने विभिन्न समस्याएं खड़ी हो रही हैं। धरने में जिलाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ लल्लू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम वर्मा, मोहनलाल मौर्य, त्रिभुवन मौर्य, मनोज कुमार वर्मा, भानादेवी व अन्य किसान मौजूद रहे।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















