गिरिडीह में जमीन की ऑनलाइन इंट्री तक किसान करेंगे आंदोलन

0

6 जून। झारखंड के गिरिडीह में जमीन की ऑनलाइन इंट्री कराकर रसीद प्राप्त होने तक संघर्ष की घोषणा के साथ जिले के झंडा मैदान में 6 जून को किसान पंचायत का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने मीडिया के हवाले से बताया कि जमीन की ऑनलाइन रसीद प्लाट नंबर व रकबा को दर्शाते हुए निर्गत करने तक किसानों का संघर्ष जारी रहेगा। इसकी सुविधा नहीं रहने से कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जमीन संबंधी विवाद भी बढ़ता जा रहा है।

मंच के जिला सचिव विजय कुमार ने कहा कि भूदान, बंदोबस्ती की जमीन की जमाबंदी कराने और ऑनलाइन रसीद देने में अधिकारी कोताही न बरतें। देवचंद्र यादव ने कहा, कि कई जमीनों को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया है, इसे मुक्त किया जाना चाहिए। मंच ने उतराधिकार दाखिल खारिज, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि में घूस नहीं देने पर जोर दिया। पंचायत में ओड़िशा रेल हादसा में मरे लोगों के प्रति शोक व्यक्त कर रेल मंत्री से इस्तीफे की माँग की गयी।

Leave a Comment