छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल पर सरकार ने लगाया एस्मा; कर्मचारियों ने जलाई एस्मा की प्रतियाँ

0

9 जून। छत्तीसगढ़ में चल रही पटवारियों की हड़ताल के बीच भूपेश बघेल सरकार ने एस्मा लगा दिया है। पटवारियों की हड़ताल पर एस्मा लागू किए जाने का विरोध करते हुए शुक्रवार को जगदलपुर के कलेक्ट्रेट चौक में एस्मा आदेश की प्रतियां जलाते हुए पटवारियों ने प्रदर्शन किया।पटवारियों ने मीडिया के हवाले से बताया कि सरकार ने बिना बात किए ही कार्रवाई की है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। शहर के नया बस स्टैंड परिसर में धरने पर बैठे पटवारियों ने अपना आंदोलन और तेज कर दिया है। अब वे सीएम हाउस घेरने की तैयारी में हैं। विदित हो कि छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले 15 मई से 8 सूत्री माँगों को लेकर प्रदेश भर में पटवारियों के द्वारा हड़ताल की जा रही है।

प्रमुख माँगें

1) वरिष्ठता के आधार पर पटवारियों का प्रमोशन किया जाए।
2) वेतन विसंगति दूर कर वेतन में बढ़ोत्तरी की जाए।
3) संसाधन और भत्ता प्रदान किया जाए।
4) पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक की जाए।
5) मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त की जाए।
6) बिना विभागीय जाँच के एफआईआर दर्ज ना किया जाए।

Leave a Comment