केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने एल-20 के सम्मेलन में भाग लेने से मना किया

0

20 जून। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय को पत्र लिखकर एल-20 के सम्मेलन में भाग न लेने का अपना रुख स्पष्ट किया है। संयुक्त मंच ने कहा, चूंकि बीएमएस (आरएसएस से जुड़े भारतीय मजदूर संघ) को एल-20 की अध्यक्षता दिए जाने का फैसला एकतरफा और बिना किसी परामर्श के किया गया अतः हम इसमें भाग नहीं लेंगे। संयुक्त मंच ने आगे कहा, कि आश्चर्य की बात है कि मंत्रालय ने उक्त बैठक में शामिल होने के लिए सिर्फ एक दिन का नोटिस दिया, जबकि हम पिछले छह महीने से इस विषय पर पत्र लिख रहे हैं। ट्रेड यूनियनों ने सर्वसम्मति से यह भी सुझाव दिया था कि भारतीय पक्ष से एल-20 की अध्यक्षता संगठन के प्रमुख व्यक्ति द्वारा की जानी चाहिए, जिसपर बहुलता के बावजूद पूरे ट्रेड यूनियनों का बहुमत हो, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। अतः ऐसी परिस्थितियों में इतने कम समय में बुलाई गई बैठक में शामिल होना संभव नहीं होगा।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment