मोबाइल चोरी के शक में मुस्लिम युवक को गंजा करके पीटा, जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे भी लगवाए

0

21 जून। देश में मुस्लिमों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये है सबका साथ सबका विकास नारे की असलियत। आए दिन मानवता को शर्मसार कर देने वाला कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का है, जहाँ एक मुस्लिम युवक को मोबाइल चोरी के शक में बेरहमी से पीटा गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक को गंजा करके फिर पेड़ से बांधकर बेल्ट से पीटा जा रहा है। लोग पीड़ित व्यक्ति से जय श्रीराम के नारे लगवाने की जबरदस्ती भी कर रहे हैं। विदित हो कि शर्मसार कर देने वाली ये घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद की है, जहाँ कंकोड़ के वैर गाँव में रहने वाला पीड़ित साहिल पुताई का काम करता है।

मोबाइल चोरी करने के शक में कुछ लोगों ने इसे पकड़ा और पीटना चालू कर दिया। वह मुस्लिम है यह पता चलने पर उससे जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे भी लगवाए। पीड़ित ने मीडिया के जरिये बताया कि जब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसकी सहायता करने के बजाय उसे ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस मामले पर बुलंदशहर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के हवाले से बताया, कि थाना ककोड क्षेत्र का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें गाँव के ही 3 युवक गजेंद्र, सौरभ और धन्नी चोरी के शक में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटते हुए दिखायी दे रहे हैं, इस सम्बन्ध में थाना ककोड पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में निर्देश दे दिये गए हैं।

Leave a Comment