21 जून। गांधी विद्या संस्थान पर प्रशासन के अवैध कब्जे के विरोध में बीते 17 जून को दिल्ली में हुए प्रतिरोध सम्मेलन में जो कार्यक्रम सुझाए गए थे उनमें एक यह भी था कि एक युवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। अब शिविर की तारीख और स्थान की घोषणा कर दी गयी है।
युवा शिविर 2 से 6 जुलाई तक सर्व सेवा संघ वाराणसी में होने जा रहा है। युवा शिविर में 18 से 28 साल के युवक-युवतियां होंगे।
आप अपने जिले से दो-तीन युवक-युवतियों को भेज सकते हैं, जिनकी समाज परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, देश की राजनीति, शिक्षा व्यवस्था, अर्थव्यवस्था में अभिरुचि हो और गांधी विचार को समझना एवं जानना चाहते हों।
युवा शिविर में मुख्य वक्ता होंगे प्रो आनंद कुमार, प्रशांत भूषण, कुमार प्रशांत, विमल कुमार, अरुण कुमार त्रिपाठी, चंद्रशेखर प्राण, बजरंग सोनावणे।
शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-
रामधीरज
अध्यक्ष, उ प्र सर्वोदय मंडल
94530 47097
अवनीश 9455435519
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















