27 जून। राजस्थान के चूरू में बीमा क्लेम सहित विभिन्न माँगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का महापड़ाव जारी है। मंगलवार को गाँव घंटेल की महिलाओं व युवाओं ने पड़ाव स्थल पर पहुँचकर किसानों का समर्थन किया। उन्होंने किसानों से कहा कि इस आंदोलन में हम आपके साथ हैं, जब तक आपकी सभी माँगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक हम आपके साथ डटे रहेंगे। सरपंच ने किसानों की हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर प्रदेश कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापत ने मीडिया के हवाले से बताया कि किसानों की माँगों लेकर सरकार को बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई सकारात्मक फैसला नहीं लिया गया है। अब आंदोलन को तेज किया जाएगा तथा जल्द ही आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की जाएगी।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















