वाराणसी में गांधीजनों के सत्याग्रह का 45वॉं दिन; बढ़ते समर्थन ने बढ़ाया हौसला

0
Sarva Seva Sangh

4 जुलाई। सविनय अवज्ञा सत्याग्रह का कल 45वॉं दिन था; कल भी सत्याग्रह को समर्थन देने के लिए लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। प्रयागराज, सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, छपरा, बक्सर, आरा आदि जिलों से लोग आए और आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जताया। स्थानीय लोगों में कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्र, विधायक अजय राय, विजय पांडेय अपना दल के हरीश मिश्र, ग्राम प्रधान सधबा राजेश पटेल, योगीराज पटेल अध्यक्ष पूर्वांचल किसान यूनियन, सभासद साजिद अंसारी, वकास अंसारी, बिलाल अंसारी समेत सैकड़ों लोग समर्थन का इजहार करने वालों में शामिल थे।

कल हुई सभा में जय किसान आंदोलन के रामजनम यादव, लोक समिति के नंदलाल मास्टर, छपरा से मनोहर मानव, इलाहाबाद से सत्येंद्र सिंह, सोनभद्र से विमल भाई, आशा राय, अनीता पटेल, रामबचन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Sarva Seva Sanghसभा में यह भी तय हुआ कि उजाड़ी गई बस्तियों में संपर्क करेंगे। 6 जुलाई को सर्वदलीय बैठक की जाएगी और 7 जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगेगा। अगर प्रशासन मिलने के लिए अनुमति नहीं देगा तो फिर यह ज्ञापन हम मां गंगा में विसर्जित करेंगे और यह कहेंगे कि यह ज्ञापन अपने पुत्र को पहुंचा दें।

सर्व सेवा संघ और सामाजिक संगठनों के लोगों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर सांसदों से मिलेगा और इस मामले को उठाने के लिए उनसे निवेदन करेगा।

हम बिहार, बंगाल, ओड़िशा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों से इस राष्ट्रीय विरासत को बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखने के लिए निवेदन करेंगे।

– रामधीरज
सर्व सेवा संघ वाराणसी


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment