4 जुलाई। धनबाद में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के पेंशन सिस्टम को दूसरे के हाथ में देने एवं डीवीसी को निजी कंपनियों को सौंपने के खिलाफ मंगलवार को डीवीसी ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ कर्मचारी एंड पेंशनर्स के बैनर तले कर्मियों और पेंशनरों ने प्रशासनिक भवन के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया। बाद में आंदोलनकारियों ने परियोजना प्रमुख, मैथन के माध्यम से डीवीसी के मेंबर सेक्रेटरी को ज्ञापन सौंपा।
पेंशनर संतोष घोष ने मीडिया के हवाले से बताया कि डीवीसी प्रबंधन पेंशन निजी हाथों में देकर निजीकरण को बढ़ावा दे रहा है। इसे पेंशनर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर हमारी माँगें पूरी नहीं हुईं, तो आगामी 7 जुलाई को डीवीसी के स्थापना दिवस पर सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। इसके बाद भी माँगें नहीं मानी गईं, तो डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में डीवीसी पेंशनर्स फोरम की ओर से सचिव जी.राम, डीवीसी कर्मचारी संघ की ओर से सचिव मदन मेहता, डीवीसी श्रमिक यूनियन की ओर से सचिव निशीथ मुखर्जी, हिंद मजदूर किसान यूनियन की ओर से सौगत बनर्जी मौजूद थे।