बोकारो में नियोजन की माँग को लेकर विस्थापितों का अनोखा आंदोलन

0

7 जुलाई। लगातार आश्वासन के बाद भी माँग पूरी नहीं होने पर बोकारो डीसी ऑफिस के बाहर ‘झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा’ की अगुवाई में विस्थापित युवाओं ने दंडवत प्रणाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन कर रहे विस्थापितों ने ईटीवी भारत के हवाले से बताया कि बोकारो स्टील के द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता के बाद 9 किलोमीटर तक बाउंड्री वॉल का निर्माण इस शर्त पर किया गया था कि गाँव के रहने वाले विस्थापितों को नौकरी दी जाएगी।

विदित हो कि यह त्रिपक्षीय वार्ता वर्ष 2009 में हुई थी, लेकिन 13 साल बाद भी, आज तक, प्रबंधन ने वार्ता के अनुरूप वादे को नहीं निभाया गया। इसी को लेकर आज सभी विस्थापित इस तरह आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं। संघ के अध्यक्ष ललित नारायण ने मीडिया के हवाले से बताया, कि लोग सावन के महीने में बाबा धाम जल चढ़ाने के लिए जाते हैं, लेकिन हम जिले के मालिक के पास दंडवत कर उन्हें यह बताने आए हैं कि हमारे साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता को लागू करें, नहीं तो हमलोग इसी तरह सर पटक कर अपनी जान देने को विवश हो जाएंगे।

Leave a Comment