12 जुलाई। झारखंड के गिरीडीह में भू-माफियाओं के खिलाफ मगहा खुर्द टोला के रैय्यतों का जमुआ प्रखंड मुख्यालय पर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना 7वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। विदित हो, कि भू-माफिया और मगहा कला मुखिया के खिलाफ यह धरना गत बुधवार को शुरू हुआ था। रैय्यतों ने मीडिया के हवाले से बताया कि जिला प्रशासन अतिशीघ्र किसानों के माँगों को पूरा करे, अन्यथा आर-पार की लड़ाई होगी।
आरोप है कि भू माफियाओं ने 8 एकड़ जमीन का फर्जी एलपीसी बनाकर 30 रैय्यतों की जमीन गिरिडीह निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री करा ली है। मामले की जाँच में जमुआ अंचल कार्यालय में एलपीसी जारी होने की पुष्टि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि रैय्यतों ने बीते दिसंबर 2022 में भी इसी मामले को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया था। उस समय धरना समाप्त कराने आये अधिकारियों ने आरोपित अधिकारियों व भू-माफियाओं पर कार्रवाई की बात कही थी, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी मामले में रैय्यतों ने फिर धरना दिया।