इजराइल में ‘न्यायिक सुधारों’ के खिलाफ फिर उमड़ा जन सैलाब

0

16 जुलाई। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा अपने वादे से पलटते हुए अधिनायकवादी न्यायिक सुधार नीति पारित करने के खिलाफ भारी जन-रोष उमड़ पड़ा है। इजराइली न्यायपालिका की पूरी व्यवस्था को ही पलट डालने की इस नीति के विरोधी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए, मुख्य हाइवे ब्लॉक कर दिए और 10 हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रमुख बेन-गुरियन हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल को घेर लिया। तेल अवीव, यरुशलम, मोदीन जैसे कई शहरों में पुलिस को वाटर कैनन का प्रयोग करना पड़ा और बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां की गईं। यरुशलम में नेतन्याहू के सरकारी आवास के सामने हजारों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस बैरिकेड तोड़ डाले।

मार्च में नेतन्याहू द्वारा की गई कार्यनीतिक वापसी की वजह इजराइल के इतिहास का सबसे बड़ा आम जनता व खास तौर पर इजराइली मजदूर वर्ग का विरोध बना था। तब बड़े पैमाने पर सड़कों पर हुए विरोध के बाद मजदूर वर्ग के विशाल हिस्सों ने काम का पूर्ण बहिष्कार कर दिया था। हवाई अड्डे, शिपिंग, परिवहन, विनिर्माण, बिजली-पानी जैसी सेवाएं, स्कूल, डे केयर सेंटर, विश्वविद्यालय और वस्तुतः सभी सरकारी संचालन इससे प्रभावित हुए। पूरी दुनिया में इजराइली दूतावास तक बंद हो गए। इस संकट ने हर जगह पूंजीवादी जनतंत्र की कलई खोल दी है, और आधुनिक समाज के दो प्रमुख वर्ग, पूंजीपति और मजदूर वर्ग, खुले संघर्ष में एक-दूसरे के आमने-सामने आ खड़े होने को मजबूर हो रहे हैं।

Leave a Comment