वाराणसी में रेलकर्मियों ने निकाला जुलूस; निजीकरण रोकने व पुरानी पेंशन योजना लागू करने की माँग

0

16 जुलाई। वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ और ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की माँग को लेकर वाराणसी डीआरएम ऑफिस, लहरतारा से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन तक एक विशाल जुलूस निकाला। हजारों रेलवे कर्मचारियों ने ‘पुरानी पेंशन बहाल करो’, ‘जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वही देश में राज करेगा’ नारे लगाए। ‘नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे’ के राष्ट्रीय प्रचार सचिव व ‘एनपीएस-निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा’ के सहयात्री डॉ. कमल उसरी ने मीडिया के हवाले से बताया कि ओड़िशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना का मुख्य कारण रेलवे का अंधाधुंध तरीके से हो रहा निजीकरण और रेलवे में लाखों कुशल और प्रशिक्षित रेलवे कर्मचारियों की कमी है।

मशाल जुलूस का संयोजन मुख्य रूप से ‘फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे’ के जोनल संयोजक राकेश कुमार एवं वाराणसी मंडल संयोजक संतोष सिंह और नार्दन रेलवे, वाराणसी कैंट से शशिशंकर द्विवेदी एवं बुल्लू पाल ने किया। मशाल जुलूस में मुख्य रूप से मनोज कुमार, दुर्गेश कुमार पांडेय, एलरसा मंडल अध्यक्ष लालजी यादव, कमलेश भारतीय, निरंजन कुमार, सुदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, कलामुद्दीन, बंट्टी कुमार, गोपाल जी, मनोज कुमार, अरुण कुमार, पप्पू सिंह, प्रदीप यादव, संजय कुशवाहा, सर्वेश मौर्या, राजीव सिंह, पुत्तू लाल, विवेकानंद पाण्डेय एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की।

Leave a Comment