झारखंड के बेरमो में विस्थापित महिला मोर्चा ने किया चक्का जाम

0

18 जुलाई। झारखंड के बेरमो स्थित सीसीएल कथारा स्लरी रोड सेल में विस्थापित महिला मोर्चा ने एक दिवसीय चक्का जाम किया, लेकिन जब तक आंदोलनकारी कांटा घर पहुँचते, इसके पहले ही 50 ट्रकों की इंट्री करा दी गई थी। जिसके कारण मोर्चा के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व कर रही कांति सिंह और संघ के अध्यक्ष राजेश्वर रविदास ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन ने संघ व मोर्चा के साथ वादाखिलाफी की। उन्होंने कहा, कि इसकी लिखित जानकारी सीसीएल सीएमडी सहित संबंधित जाँच एजेंसी को दी जाएगी। आंदोलन को लेकर कथारा ओपी पुलिस आंदोलन स्थल पहुँची और आंदोलन को शांत कराने की कोशिश करती रही।

Leave a Comment