22 जुलाई। राजस्थान में सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन जारी है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा, कि करीब साढ़े चार साल तक का लंबा इंतजार करने के बाद अब जब उन्होंने अपने हक के लिए आवाज उठाई है, तो सरकार और उसके अधिकारी इसे दबाना चाहते हैं। सरकार ने कुछ आँगनवाड़ी कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार जल्द सुनवाई नहीं करती, तो वे सामूहिक अवकाश पर चली जाएंगी।
प्रमुख माँगें
1) सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के चारों वर्गों के कर्मचारियों को स्थायी सरकारी सेवा में नियुक्त किया जाए।
2) रिटायरमेंट के बाद इन्हें सम्मानजनक ग्रेच्युटी राशि मिले। साथ ही हर महीने पेंशन की सुविधा भी मिले।
3) शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के कैलेण्डर की छुट्टियों की तरह आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कैलेण्डर जारी हो। उन्हें मेडिकल, भत्ते और प्रमोशन मिले।
4) इसके अलावा सरकार इन्हें जब तक स्थायी नहीं करती, इन्हें प्रति महीना उचित मासिक वेतनमान दिया जाए।