बिना सर्वे बिना नोटिस, भारी बरसात में गरीबों की बस्ती पर चला बुलडोजर

0

22 जुलाई। देश में जहाँ-जहॉं भाजपा की सरकारें हैं, झुग्गी बस्ती में रहने वाले गरीब लोगों के घरों पर मनमाने और गैरकानूनी तरीके से बुलडोजर चलाया जा रहा है। हाल ही में मुंबई की अंबुजवाड़ी बस्ती के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग की कड़ी मेहनत और खून पसीने की कमाई से बनाए गए घरों को बीजेपी के एक मंत्री मंगल लोढ़ा के आदेश पर बुलडोजर से ढहा दिया गया है। बस्तीवासियों ने मनमानी कार्रवाई के खिलाफ और नुकसान के मुआवजे को लेकर कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन कर प्रशासन से पुनर्वास की माँग की है। निवासियों की माँग है कि इस मंत्री पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।

निवासियों की प्रमुख माँगें

1) टूटे हुए घरों का पहले सर्वे किया जाए और सभी के पुरावों की 2011 के कट ऑफ डेट के अनुसार जाँच की जाए।

2) जब तक यह सर्वे नहीं होता, तब तक लोगों को उसी स्थल पर रहने दिया जाए।

3) यह सर्वे के आधार पर लोगों का परिपत्र-2 बनाया जाए, और लोगों को उनके अधिकार के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाए।

4) जिन लोगों का घर अवैध कार्रवाई से टूटा है, उनको घर तोड़ने का मुआवजा दिया जाए।

5) जिन घरों पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किये जा रहे हैं, उन सभी एफआईआर को रद्द किया जाए और गरीबों पर इस तरह के जुल्म जबरदस्ती पर रोक लगायी जाए।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment