24 जुलाई। फरीदाबाद में मणिपुर की घटना का विरोध कर रहे इंकलाबी मजदूर केन्द्र और परिवर्तनकामी छात्र संगठन पर आरएसएस-भाजपा के अराजक तत्वों ने हमला किया। इसके साक्ष्य देते तमाम वीडियो इन संगठनों द्वारा मुहैया कराये गये हैं। इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि जब उनकी विरोध रैली विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए आगे बढ़ी, तो आरएसएस-भाजपा के अराजक तत्वों ने रैली को रोकने की कोशिश की, और लोहे के डंडे से हमारे साथियों पर हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में संतोष, दीपक और नितेश को गंभीर चोटें आई हैं।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है, कि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने की ही कोशिश की। शुरू में पुलिस एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करती रही, लेकिन जनदबाव बढ़ने के बाद पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। इंकलाबी मजदूर केन्द्र और परिवर्तनकामी छात्र संगठन सरकार की हर ज्यादती के खिलाफ निरंतर आवाज उठाते रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने मीडिया के हवाले से बताया, कि हम इस तरह के हमलों से डरते नहीं हैं, आगे भी हम दोगुनी ताकत के साथ देश में बढ़ते फासीवादी खतरे के खिलाफ निरंतर आवाज उठाते रहेंगे। बीजेपी और संघ परिवार के ऐसे कायराना हमले हमारी आवाज को नहीं दबा सकते।