छत्तीसगढ़ में सरकार ने हड़ताल पर लगाया एस्मा; संविदा कर्मचारियों में भारी रोष

0

26 जुलाई। छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की माँग को लेकर बीते 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने हड़ताल पर गए कर्मचारियों और अधिकारियों को 3 दिन के भीतर काम पर लौटने का आदेश जारी किया है। हड़ताल खत्म कर काम पर नहीं लौटने से उनके खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारी की भर्ती की जाएगी। विदित हो कि सरकार ने संविदा कर्मचारियों को सौगात देते हुए उनके वेतन में जबरदस्त बढ़ोत्तरी की घोषणा की थी। सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतनमान में 27% की वृद्धि की थी। लेकिन संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की माँग को लेकर अड़े हुए हैं।

इसी बीच संविदा कर्मचारियों ने संवाद रैली निकालने की योजना बनाई है। इस दौरान सभी संविदा कर्मचारी घुटनों के बल चलकर दंडवत प्रणाम कर सरकार से संवाद करने की अपील भी करेंगे। वहीं इस मसले पर संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी सूरज सिंह ने मीडिया के हवाले से बताया, कि इन 23 दिनों में सरकार चाहती, तो संविदा कर्मचारियों से संवाद कर सकती थी, कोई और रास्ता निकल सकता था। शासन बिना संवाद किए कार्रवाई कर रहा है। महासंघ इसका विरोध करता है।

Leave a Comment