गांधीवादी संगठनों का प्रतिनिधिमंडल शांति संदेश के साथ मणिपुर पहुॅंचा

0

1 अगस्‍त। विख्यात गांधीवादी एवं चंबल में गांधीवादी प्रयासों से शांति का प्रयोग करने वाले राजगोपाल पी वी के आह्वान पर तीन सदस्यीय शांति प्रतिनिधि मंडल को कल मणिपुर पहुंचा, जिसमें एकता परिषद मणिपुर के ऋषिकांत शर्मा, श्रीमती विद्याराणी, सुश्री तान्या, देवेन के अलावा राष्ट्रीय युवा योजना के राष्ट्रीय सचिव रन सिंह परमार, एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रमेश शर्मा एवं  जयजगत अभियान के प्रतिनिधि अनीशकुमार शामिल हैं।

शांति प्रयासों के लिए इस प्रतिनिधिमंडल ने कल राज्यपाल से मुलाकात की। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि राजनीति तथा समूहों से ऊपर उठकर शांति के प्रयास करना जरूरी है। वे हर प्रकार के शांति के प्रयासों को सहयोग करने के लिए तैयार हैं। राज्यपाल महोदया सभी राहत शिविरों में रहने वाले परिवारों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने राजगोपाल पी वी के लिए भी संदेश दिया है कि वे यहां आएं और शांति के प्रयास में मदद करें।

यह प्रतिनिधि मंडल अलग-अलग समूहों से संवाद कर शांति बहाल करने की संभावनाओं की तलाश करेगा, साथ ही पिछले तीन महीने में मणिपुर में हुए सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान का अनुमान भी लगाएगा। जल्द से जल्द शांति बहाल हो इसका वातारण बनाने की जरूरत है। (सप्रेस)

Leave a Comment