सर्व सेवा संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने लिया बनारस सत्याग्रह को जारी रखने का संकल्प

0

8 अगस्त। सर्व सेवा संघ की कार्यसमिति की बैठक 7 अगस्त को लोक समिति आश्रम, नागेपुर, वाराणसी में अध्यक्ष चंदन पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर स्थानीय वाराणसी प्रशासन तथा रेलवे के द्वारा साधना केंद्र, सर्व सेवा संघ परिसर को अवैध रूप से हड़पने की घटना पर चिंता व्यक्त की गई। इसी के साथ कार्य समिति ने संकल्प लिया कि जब तक इस परिसर को मुक्त नहीं कर लिया जाता है तब तक हमारा बनारस का सत्याग्रह अलग-अलग रूपों में जारी रहेगा। प्रशासन द्वारा हमारे पुरखों आचार्य विनोबा भावे, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लालबहादुर शास्त्री एवं बाबू जगजीवन राम को गालियां दी गई हैं। उन्हें जाली कागजात बनाकर जमीन हड़पने वाला बताया है। यह शर्मनाक है जिसे जनता के बीच में जाकर बताया जाएगा।

कार्य समिति की बैठक में पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर सुगन बरंठ, सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान की अध्यक्ष आशा बोथरा, प्रबंधक ट्रस्टी शेख हुसैन, विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष तथा कार्य समिति के अन्य सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में तमिलनाडु, ओड़िशा, बिहार, बंगाल झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, गुजरात, केरल, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा आदि प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

नागेपुर में मशाल जुलूस

वाराणसी में आयोजित 9 और 10 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांधीवादी चिंतक कुमार प्रशांत, संदीप पांडे, प्रोफेसर आनंद कुमार, चंदन पाल डॉ सुनीलम, आशा बोथरा किसान नेता राकेश टिकैत,सौरभ बाजपेई, गुड्डी मुम्बई, फिरोज मीठीबोरवाला,फैजल भाई आदि आ रहे हैं।

9 अगस्त को पराड़कर भवन प्रतिरोध सम्मेलन और 10 अगस्त को शास्त्री घाट पर प्रतिरोध सभा का आयोजन होना है।

अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर आदर्श ग्राम नागेपुर, वाराणसी में मशाल जुलूस निकाल कर सर्व सेवा संघ पर अवैध कब्जे का विरोध किया गया।

– राम धीरज
सर्व सेवा संघ, वाराणसी

Leave a Comment