मध्यप्रदेश में 16 अगस्त से कोऑपरेटिव सोसाइटी कर्मचारी संघ का धरना जारी

0

# बैतूल में समर्थन देने पहुँचे डॉ सुनीलम

1 सितंबर। कोऑपरेटिव सोसाइटी कर्मचारी संघ द्वारा 16 अगस्त से पूरे मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालयों पर दिए जा रहे धरने में किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, किसान संघर्ष समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष एड. आराधना भार्गव एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया के साथ धरना स्थल बैतूल पहुंचे।

कोऑपरेटिव सोसाइटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अशोक देशमुख ने सोसायटी के कर्मचारियों की मांगों से डॉ सुनीलम को अवगत कराकर छह सूत्री मांगपत्र सौंपा।

धरना स्थल पर संबोधित करते हुए डॉ सुनीलम ने कर्मचारियों के संघर्ष को सही समय पर, सही रणनीति के साथ न्याय के लिए चलाया जा रहा आंदोलन बतलाते हुए कहा कि गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार भारत का संविधान हर नागरिक को देता है। उन्होंने कहा कि अनेक राज्यों की सरकारों ने अस्थायी कर्मचारियों को, यहां तक की संविदा कर्मियों का भी नियमितीकरण किया है। 10 से 20 वर्षों तक समाज के सबसे वंचित तबकों की सेवा करने वाले कर्मचारियों को नियमित न करना और सामाजिक सुरक्षा प्रदान नहीं करना आश्चर्यजनक और त्रासदीपूर्ण है।उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार अडानी अंबानी का 10 लाख करोड़ रुपया माफ कर रही है वहीं दूसरी ओर सहकारिता कर्मचारियों को सम्मानजनक न्यूनतम मजदूरी तक देने को तैयार नहीं है।

डॉ सुनीलम ने कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान से फोन पर बातचीत कर आश्वस्त किया कि वे 3 सितंबर को भोपाल आकर कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभागीय मंत्री से बातचीत कर कर्मचारियों की मांगों को हल कराने का प्रयास करेंगे।

किसान संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष एडवोकेट आराधना भार्गव ने कहा कि आंदोलन के दौरान वे न्यायालय जाने के पक्ष में नहीं है किंतु जब भी कभी कर्मचारी मांगों को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि 55 हजार कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं तथा इन मांगों को समाजवादी पार्टी अवश्य अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी।

– भागवत परिहार

Leave a Comment