इंदौर : एक प्लाट कई लोगों को बेचकर न पैसा वापस करते हैं न देते हैं प्लाट

0

15 सितंबर। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के कर्ताधर्ता लगातार घोषणाएं करते हैं कि वे भू माफियाओं और लोगों को ठगने वाले अपराधियों को बख्शने वाले नहीं हैं तथा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। इसका जीता-जागता सबूत इंदौर में धार रोड पर अवैध कॉलोनी काटकर एक प्लाट कई लोगों को बेचकर ठगने वाले भू माफियाओं पर आज तक कोई कार्रवाई न होना है।

सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में जफर, जुनैद, नासिर जैसे कई कॉलोनाइजर हैं जो सरकारी, नजूल और ग्रीन बेल्ट की भूमि सहित बगैर डायवर्सन कराए खेती की जमीन पर भी अवैध कॉलोनी काटते हैं तथा भोलेभाले लोगों को प्लाट बेचते हैं ।

एक प्लाट एक व्यक्ति को बेचना तो दूर, ये एक प्लाट को आधा दर्जन लोगों को बेच देते हैं और जब लोग खरीदे गए अपने प्लाट पर मकान बनाने के लिए जाते हैं तो उन्हें इन भू माफियाओं के जरायमपेशा गुंडे धमकाते हैं और उन्हें मकान बनाने से रोक दिया जाता है।

उक्त कॉलोनाइजरों की चंदन नगर पुलिस सहित कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को कई शिकायतें भी पीड़ितों ने की हैं लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई न होना भी इस बात का सबूत है कि पुलिस और प्रशासन के लोग भी इनसे मिले हुए हैं। बताया जाता है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही नेता अपने आर्थिक हितों के चलते इन भू माफियाओं के संरक्षक बने हुए हैं। सोशलिस्ट पार्टी इंडिया को ऐसे कई पीड़ितों ने मय सबूत के जफर और अन्य कॉलोनाइजरों के खिलाफ जानकारी दी है जिसे पार्टी मुख्यमंत्री और राज्य शासन को भेज रही है और यदि फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है तो पीड़ितों को साथ लेकर कॉलोनाइजरों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment