22 सितंबर। वाराणसी में सर्व सेवा संघ द्वारा आयोजित विरासत बचाओ न्याय यात्रा नटीनिया दाई मंदिर तिराहा से शुरू होकर संकुल हस्तकला केंद्र, चांदमारी होते हुए प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के गांव लमही पहुंची और वहां यात्रा सभा में परिणत हो गई।
सभा में नंदलाल मास्टर, अनूप श्रमिक, अरविंद अंजुम, मनीष शर्मा, सुशीला आदिवासी, तारकेश्वर सिंह, रामनरेश, सिस्टर फ्लोरीन, अजय पाल, संदीप सुजीत, गौरव, रंजीत, सुरेंद्र भाई, प्रीति यादव, पूजा, अर्जुन सिंह, नंदलाल नौगढ आदि लोग यात्रा में शामिल थे।
शुक्रवार की यात्रा का संचालन और संयोजन नंदलाल मास्टर, अनूप श्रमिक, सुशीला आदिवासी ने किया।
यात्रियों ने रास्ते भर खूब पर्चे बांटे और लोगों को सरकार के काले कारनामे के बारे में बताया। नारे लग रहे थे –
संविधान बचाओ देश बचाओ
बुलडोजर राज नहीं चलेगा
गरीबों को उजाडना बंद करो
न्यायपालिका का अपमान बंद करो
अंधेरे में तीन प्रकाश, गांधी विनोबा जयप्रकाश
महात्मा गांधी अमर रहें
– राम धीरज