पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर को युवाओं ने राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस के रूप में मनाया। सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर करीब दो लाख युवाओं की इस मुहिम में हिस्सेदारी रही, जो दिनभर ट्रेंड करता रहा। सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म में भी युवाओं ने बेरोज़गारी के मुद्दे को उठाया। युवा मंच ने इसकी सफलता के लिए नौजवानों को बधाई दी है। युवा मंच द्वारा रोजगार अधिकार अभियान में उठाए गए चार मुद्दों को लेकर भी युवाओं का अच्छा समर्थन दिखा।
ज्ञातव्य है कि युवा मंच बड़े पूंजी घरानों व उच्च धनिकों की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा-स्वास्थ्य व रोजगार की गारंटी करने, खाली पदों को तत्काल भरने और हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी की गारंटी करने को लेकर काफी दिनों से रोजगार अधिकार अभियान चला रहा है। जिसमें यह मुद्दा लाखों युवाओं व नागरिकों तक पहुंचा है। इलाहाबाद में किए गए सघन जनसंपर्क में हजारों युवाओं की भागीदारी रही है और इस मुहिम का समर्थन किया है। लखनऊ व सोनभद्र समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी यह अभियान चल रहा है।
युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि आज रोजगार संकट गहरा है और सरकारी नौकरी व रोजगार का सवाल युवाओं के लिए जीवन-मरण का सवाल बना हुआ है। ऐसे में हमारी कोशिश है कि इस अभियान से देश भर के युवाओं को जोड़ा जाए और एक संगठित आंदोलन खड़ा किया जाए। इसी उद्देश्य से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर के पहले सप्ताह तक दिल्ली में बैठक का प्रस्ताव है। इस बैठक में कैसे सफल बनाया जाए और कब आयोजित की जाए, इस संबंध में युवाओं से सलाह भी ली जा रही है।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















