लोकतांत्रिक जन पहल के द्वारा आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन दिनांक 6-7 सितंबर 2025 को पटना स्थित नवज्योति निकेतन में सम्पन्न हुआ। इस कन्वेंशन में बिहार के 28 जिलों के 114 सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिन जिलों के साथी शामिल हुए उनके नाम हैं – मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, प. चंपारण,पू . चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका, गया, पटना, आरा, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, छपरा, सीवान, सुपौल , सहरसा, मधेपुरा , खगड़िया, पूर्णियां और अररिया ।
कन्वेंशन में बिहार को आठ भौगोलिक राजनीतिक क्षेत्रों में बांट कर क्षेत्रवार चरचा की गई। ये क्षेत्र हैं – शाहाबाद, मगध, पूर्वांचल, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल, तिरहुत और ओल्ड सारण।
दो दिनों में चार सत्रों के दरम्यान सभी क्षेत्रों से आए 104 साथियों ने अपने विचार रखे। चरचा मुख्य रूप से तीन प्रश्नों के दायरे में हुई।
महागठबंधन (इंडिया) के जीत को सुनिश्चित करने की दृष्टि से आपके विधानसभा क्षेत्र की चुनौतियां क्या हैं ? इन चुनौतियों से निपटने के लिए हमारी रणनीति क्या होगी ? अभियान को सशक्त तरीके से चलाने के लिए अनिवार्य जरूरतें क्या हैं ? आप अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा अन्य किस विधानसभा क्षेत्रों में कारगर भूमिका निभा सकते हैं ?
निर्णय –
उक्त भौगोलिक राजनीतिक क्षेत्रों के लिए जोनल कमेटी का गठन किया गया। यह खुली कमेटी है।
प्रत्येक जिले में एक कोर ग्रुप के गठन का निर्णय लिया गया। यह खुली कमेटी है।
तय किया गया कि जोनल कमेटी और जिला कमेटी अभियान से संबद्ध कार्यक्रमों को तय करेगी।
शाहाबाद जोन कमिटी –
शिवजी सिंह (रोहतास), शिरंग सिंह एवं एड. आनंद रंजना (दोनों बक्सर), अशोक कुमार सिंह (आरा) , बिरजू प्रसाद (कैमूर) और दीपक कुमार (औरंगाबाद) ।
मगध जोन कमेटी –
कारू जी (गया), उमेश (मसौढ़ी), ज़फ़र इमाम (पटना सिटी),
पूर्वांचल जोन कमेटी –
प्रसून लतान (भागलपुर), कुमार कृष्णन, महफूज आलम, राकेश कुमार(सभी मुंगेर) , डॉ रंजित कुमार अजीत (लखीसराय), महेंद्र कुमार रौशन (बांका)
सीमांचल जोनल कमेटी-
प्रो. डॉ.राशिद हुसैन (अररिया), अन्य नाम मदन जी उस जोन के साथियों से बात कर जोड़ेंगे।
कोसी जोनल कमेटी –
मो शमीम (सुपौल), मो तैयब उद्दीन और जवाहर निराला (दोनों सहरसा), मुरलीधर (मधेपुरा) और किरण देव (खगड़िया).
मिथिलांचल जोन कमेटी – अजीत पासवान, कुमार अवधेश, विनोद क्रांति, और देवनाथ देवन (सभी मधुबनी), चंद्र वीर यादव (दरभंगा), जालंधर जी (सीतामढ़ी), दिलीप कुमार ,लाल बाबू राय और नवल भक्त (तीनों समस्तीपुर)
ओल्ड सारण जोन कमेटी – मनोहर मानव, सुरेश पासवान , मोहन पासवान तीनों छपरा ), त्रिभुवन (सीवान),
तिरहुत जोन कमेटी – पारस नाथ अंबेडकर, नेमी लाल मांझी (दोनों पू . चंपारण), बासुदेव दास , अजीत कुमार दोनों (मुजफ्फरपुर), एड .राहुल राय और एड . विजेन्द्र जी (दोनों वैशाली)
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















