जो लोग फेसबुक से लेकर मोदी की रैलियों तक मोदी-मोदी का नारा लगाते रहते हैं वे सोचें कि मोदी में नारे के अलावा क्या है ,वह जब बोलता है तो स्कूली बच्चों की तरह बोलता है,कपड़े पहनता है फैशन डिजायनरों के मॉडल की तरह, दावे करता है तो भोंदुओं की तरह, इतिहास पर बोलता है तो इतिहासअज्ञानी की तरह ।मोदी में अभी तक पीएम के सामान्य लक्षणों ,संस्कारों, आदतों और भाषण की भाषा का बोध पैदा नहीं हुआ है।
मोदी सरकार के लिए भारत की धर्मनिरपेक्ष परंपराएं बेकार की चीज हैं। असल है देश की महानता का नकली नशा। उसके लिए शांति,सद्भाव महत्वपूर्ण नहीं है ,उसके लिए तो विकास महत्वपूर्ण है, वह मानती है शांति खोकर,सामाजिक तानेबाने को नष्ट करके भी विकास को पैदा किया जाय। जाहिर है इससे अशांति फैलेगी और यही चीज मोदी को अशांति का नायक बनाती है।
मोदी की समझ है स्वतंत्रता महत्वपूर्ण नहीं है, अराजकता महत्वपूर्ण है। स्वतंत्रता और उससे जुड़े सभी पैरामीटरों को मोदी सरकार एकसिरे से ठुकरा रही है और यही वह बिंदु है जहां से उसके अंदर मौजूद फासिज्म की पोल खुलती है।वे विपक्ष को लेकर शालीन भाषा और सही राजनीतिक दृष्टिकोण विकसित नहीं कर पाए हैं।विपक्ष को अशालीन भाषा और गलत राजनीतिक धारणाओं के साथ जोड़कर पेश कर रहे हैं।
फासिस्ट विचारकों की तरह संघियों का मानना है नागरिकों को अपनी आत्मा को स्वतंत्रता और नागरिकचेतना के हवाले नहीं करना चाहिए। उनमें अधिकांश मानते हैं कि जनता को कुटुम्ब,राज्य और संविधान विरोधी गुंडों और ईश्वर के हवाले कर देना चाहिए। वे लोग नागरिकचेतना और लोकतंत्र की शक्ति में विश्वास नहीं करते बल्कि थोथी नैतिकता और लाठी की ताकत में विश्वास करते हैं।
पीएम मोदी की अधिनायकवादी खूबी है- तर्क-वितर्क नहीं आज्ञा पालन करो। इस मनोदशा के कारण समूचे मंत्रीमंडल और सांसदों को भेड़-बकरी की तरह आज्ञापालन करने की दिशा में ठेल दिया गया है, क्रमशःमोदीभक्तों और संघियों में यह भावना पैदा कर दी गयी है कि मोदी जो कहता है सही कहता है, आंख बंद करके मानो। तर्क-वितर्क मत करो। लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं विकास में बाधक हैं,तेजगति से काम करने में बाधक हैं,अतः उनको मत मानो। सोचो मत काम करो। धर्मनिरपेक्ष दलों-व्यक्तियों की अनदेखी करो, उन पर हो रहे हमलों की अनदेखी करो।राफेल डील से लेकर लैंड बिल, अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर कश्मीर में सवा करोड़ जनता के मानवाधिकार हनन तक मोदी का यह नजरिया साफतौर पर दिखाई दे रहा है।
मोदी तानाशाही के 16 लक्ष्य –
-1- पूर्व शासकों को कलंकित करो,
2.स्वाधीनता आंदोलन की विरासत को करप्ट बनाओ,
3.हमेशा अतिरंजित बोलो,
4. विज्ञान की बजाय पोंगापंथियों के ज्ञान को प्रतिष्ठित करो,
5. भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों को संरक्षण दो,
6.सार्वजनिकतंत्र का तेजी से निजीकरण करो,
7. विपक्ष को नेस्तनाबूद करो,
8.विपक्ष के बारे में झूठ का बाजार हमेशा गर्म रखो,
9.अल्पसंख्यकों पर शारीरिक- वैचारिक-राजनीतिक -आर्थिक और सांस्कृतिक हमले तेज करो,
10.मतदान को मखौल बनाओ.
11.युवाओं को उन्मादी नारों में मशगूल रखो,
12. खबरों और सूचनाओं को आरोपों-प्रत्यारोपों के जरिए अपदस्थ करो,1
13.भ्रमित करने के लिए रंग-बिरंगी भीड़ जमा रखो,लेकिन मूल लक्ष्य सामने रखो,बार-बार कहो हिन्दुत्व महान है,जो इसका विरोध करे उस पर कानूनी -राजनीतिक-सामाजिक और नेट हमले तेज करो,
14.धनवानों से चंदे वसूलो,व्यापारियों को मुनाफाखोरी की खुली छूट दो।15.पालतू न्यायपालिका का निर्माण करो।
16. कश्मीरी जनता को दण्डित करो, मुसलमानों पर संदेह करो।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
















