किसानों से दगाबाजी के खिलाफ रोष प्रदर्शन

0

21 मार्च। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर वाराणसी में केन्द्र सरकार के खिलाफ सोमवार को शास्त्री घाट कचहरी पर धरना दिया एवं ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सारी दुनिया की निगाह में किसानों से लिखित वादा करके केंद्र सरकार मुकर गयी है। इससे पता चलता है कि उसमें नैतिकता का लेशमात्र भी नहीं बचा है। वादे के मुताबिक न तो आंदोलनकारी किसानों पर से मुकदमे वापस लिये गये, न शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया गया और न ही एमएसपी पर कमेटी बनायी गयी। यह किसानों के साथ सरासर धोखा है। धरने में रामजी सिंह, लक्षमण प्रसाद मौर्य, रामजनम, चौधरी राजेन्द्र, चित्रा सहस्रबुद्धे, विनय, पराग, सुनील सहस्रबुद्धे, अफलातून, पारमिता आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Comment