17 अप्रैल। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाह्न पर देश भर में 11अप्रैल से 17 अप्रैल तक एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) सप्ताह मनाने के क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा वाराणसी ने 17 अप्रैल को जगदेव प्रसाद की प्रतिमा के नीचे सलारपुर वाराणसी में धरना दिया और सभा की।
सभा में किसान नेताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से किए गये समझौते से मुकर गयी है। चाहे एमएसपी की बात हो, लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का सवाल हो, केन्द्र सरकार लगातार किसानों के साथ दगाबाजी कर रही है। सन 2016 में प्रधानमंत्री ने किसानों की आय 6 साल में दोगुनी करने का वादा किया था। आज 6 साल बाद किसान की आमदनी दोगुनी करने के सवाल पर केन्द्रीय कृषिमंत्री कहते हैं कि कृषि राज्य का विषय है, जब हक देना हो तो राज्य का विषय और जब हक मारना हो तो केन्द्र का विषय हो जाता है। धरने में जुटे किसान नेताओं ने कहा कि सरकार देश के अन्नदाताओं से दगाबाजी करना बंद करे और उनकी न्यायसंगत मांगों पर संवेदनशील तरीके से विचार करे तथा क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़े।
इस मौके पर हुई सभा को रामजी सिंह (किसान सभा), लक्षमण प्रसाद मौर्य (भारतीय किसान यूनियन ), रामजनम (जय किसान आंदोलन), हरिश्चंद्र बिंद (लोक विद्या जन आंदोलन), महेंद्र प्रसाद मौर्य, रामखेलावन, युद्धेश, शिवशंकर शास्त्री, शिवराज, कृष्ण कुमार क्रान्ति आदि ने सम्बोधित किया।
Discover more from समता मार्ग
Subscribe to get the latest posts sent to your email.