6 सितंबर। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, जहाँ एक ओर जेलों में मुस्लिम कैदियों की संख्या कम हुई है वहीं दूसरी ओर हिंदू कैदियों की संख्या में इजाफा हुआ है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जेलों में मुस्लिम कैदियों की संख्या 2021 में 18.7 फीसदी हो गई है। जबकि 2020 में यह 20.2 प्रतिशत थी। इस संबंध में जारी किए गए एनसीआरबी के आँकड़ों के मुताबिक भारतीय जेलों में हिंदू कैदियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। हिंदू कैदियों की संख्या 2020 में 72.8 फीसदी थी, जबकि 2021 में इस संख्या में इजाफा हुआ है और अब यह 73.6 फीसदी हो गई है।
वहीं एनसीआरबी की इस रिपोर्ट के मुताबिक, सिख कैदियों की संख्या भी बढ़ी है। हालांकि ईसाइयों की संख्या कम दर्ज हुई है। बता दें, कि जनगणना 2011 के अनुसार भारत की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 79.8%, मुसलमानों की 14.2%, सिखों की 1.72% और ईसाइयों की 2.3% थी। वहीं 2016 और 2021 के बीच जेलों में कैदियों की कुल संख्या 28% बढ़कर 4.33 लाख से 5.54 लाख हो गई है।