उप्र पुलिस की प्रताड़ना से बचने के लिए भागा किशोर मेमो ट्रेन की चपेट में आया, पैर कटे

0

6 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की संवेदनहीनता और मनमानी की वजह से एक गरीब सब्जी वाले को अपने दोनों पैर गंवाने पड़े। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल कल्याणपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास फुटपाथ पर अरसलान नामक युवक सब्जी का ठेला लगाये हुए था। तभी कल्याणपुर थाने के दरोगा और कुछ सिपाही लाठी-डंडे लेकर सब्जी दुकानदारों को भगाने लगे। मारपीट के डर से अरसलान अपनी दुकान समेटने लगा। इस बीच पुलिस ने एक बार फिर से दौड़ा लिया। मार खाने के डर से वह अवाक होकर रेलवे पटरी की ओर भागने लगा। तभी मेमू ट्रेन वहाँ से गुजरने लगी। ट्रेन की चपेट में आकर असलम के दोनों पैर कट गए।

आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद से ही इलाके के लोगों में रोष है। विदित हो, कि कल्याणपुर थाने की पुलिस आए दिन विवादों में घिरी रहती है। आरोप है, कि फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले गरीबों से पैसे की वसूली भी करती है, जिसकी शिकायत कई बार पुलिस के बड़े अधिकारियों से की जा चुकी है। उप पुलिस आयुक्त वेस्ट विजय धूल ने न्यूज-18 के हवाले से बताया, कि शुक्रवार शाम चार बजे के करीब ट्रेन की चपेट में आने से असलम नाम का युवक घायल हो गया। स्थानीय लोग और पुलिस के द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में जाँच करने पर पता चला, कि स्थानीय कल्याणपुर पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। इस दौरान हेड कांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा लापरवाहीपूर्वक व्यवहार किया गया। जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई और अरसलान ट्रेन की चपेट में आ गया। कांस्टेबल राकेश कुमार को तत्काल सस्पेंड करते हुए मामले की जाँच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment