बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए रायबरेली में किसानों ने सौंपा ज्ञापन

0

6 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में जय किसान आन्दोलन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने जिला मुख्यालय पहुँचकर किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। किसानों ने स्टार न्यूज के हवाले से बताया, कि किसानों को 50% से ज्यादा नुकसान हुआ है। बीते 6 महीने की कड़ी मेहनत पर बारिश व ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया है, ऐसे में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की माँग की है। जय किसान आन्दोलन की संस्थापक सदस्य एडवोकेट अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि एक माह से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं की वजह से पूरे क्षेत्र में रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जिससे क्षेत्र के किसान सदमे में हैं। वहीं संस्थापक सदस्य रामविलास यादव ने बताया कि बहुत सारे किसानों ने कर्ज लेकर फसलों की बुवाई की थी, बारिश व ओलावृष्टि से अधिकांशत: गेंहू और सरसों की फसल नष्ट हो जाने के कारण किसान बुरी तरह से टूट गए हैं।

जय किसान आन्दोलन ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि जनपद के सभी किसानों की समस्याओं पर तत्काल विचार करते हुए बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा अदा किया जाय।


Discover more from समता मार्ग

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment